क्या आपको अभी भी Samsung ki पुरानी Smartwatch use करनी चाहिए?

क्या आपको अभी भी Samsung ki पुरानी Smartwatch use करनी चाहिए?



Tizen OS के फेल हो जाने के बाद कोरियन कम्पनी Samsung ने Google के द्वारा बनाए गये Wear OS का प्रयोग अपनी आने वाली Smartwatch की नई Series में करने का फैसला किया है।

Samsung Tizen OS का प्रयोग 2012 से अपने z-series smartphones, Smartwatch और TV के लिए कर रहा हैं | 
लेकिन ये Operating System यूजर्स को कोई ख़ास पसंद नही आया | इसीलिए Samsung ने Tizen OS की राह छोड़ अब Google Wear OS की तरफ रुख किया है।




गूगल Wear OS सबसे पहले आने वाली न्यू Galaxy watch 4 और Galaxy watch Active 4 मे देखने को मिल सकता है | 



हालाकि Samsung ने ये भी साफ जाहिर कर दिया है की market में पहले से मौजूद Smartwatch के लिए Google Wear OS की कोई update नही मिलेगी। जिसकी वजह से Samsung की Tizen OS पर चलने वाली पुरानी Smartwatches के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी खत्म हो जाएगी। 

लेकिन Samsung के Television products में अभी भी Tizen OS का ही यूज किया जाएगा। 

Samsung का Google Wear OS पर स्विच करना सैमसंग के फैंस के लिए अच्छी news है। क्योंकि Google Wear OS ज्यादा Apps को सपोर्ट करता है और यूजर्स को सैमसंग के लोकप्रिय interface One UI को Smartwatch पर experience करने का मोका मिलेगा। 

साथ ही Samsung का दावा है की गूगल वियर ओएस के साथ आने वाली smartwatches को 3 साल का software support भी दिया जाएगा।

तो सवाल ये है कि मौजूदा यूजर्स के लिए ये अच्छी न्यूज़ है या नही?

Comments

Popular posts from this blog

Oppo Realme 2 RMX1805/09/11 password unlock done

FRP bypass Launch browser event failed solution

Vivo Y73 launched in India at ₹ 20,000. Check specs, price discount and more details